कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्पीड के बीच आज से देशभर में अनलॉक-1 का दूसरा चरण शुरू हो रहा है... लॉकडाउन के खिलाफ दी गई व्यवस्ता के तहत 8 जून से देशभर में मंदिर मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थल खोल दिए गए है। करीब ढाई महीनों बाद भक्त का भगवान से मिलन हुआ। लोग सुबह-सुबह ही मंदिरों में पहुंचे और फिजिकल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन करते हुए दर्शन लाभ लिया।