अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के एक गाँव में 20 फीट लंबा एक अजगर निकल आया।जिसे देखकर गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आज कर दो बोरे में बंद किया उसके बाद अजगर को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गए। गांव में अजगर निकलने की सूचना पर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया और लोग अपने घरों में कैद होने लगे।