आईपीएल होने की संभावनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. जैसे जैसे T20 विश्व कप होने की संभावना कम हो रही है, आईपीएल की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. पहले तो भारत से ही आईपीएल मांग उठ रही थीं, लेकिन तो विदेश से भी इसकी मांग की जाने लगी है. आने वाले दिनों में जल्द ही T20 विश्व कप फैसला होने की उम्मीद है. लेकिन इस बीच क्या कुछ अपडेट है, यह हम आपको बताएंगे. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि अगर आस्ट्रेलिया में T20 विश्व कप को स्थगित कर दिया जाता है तो बीसीसीआई को इस साल के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल करने का पूरा अधिकार है.
#IPL2020 #IPL13 #BCCI