In Delhi, the number of patients infected with the corona virus is rapidly skyrocketing. Meanwhile, the health of Delhi CM Arvind Kejriwal suddenly deteriorated. As soon as information came about the health of the CM, many leaders have expressed concern about his health since then. Kejriwal's former colleague poet Kumar Vishwas also wished Kejriwal to be healthy soon. At the same time, Delhi BJP state president Aadesh Kumar Gupta and BJP MP Manoj Tiwari also wished CM Kejriwal to get well soon.
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से आसमान छू रहा है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सीएम की तबीयत को लेकर जैसे ही जानकारी आई उसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर कई नेताओं ने चिंता व्यक्त की है. केजरीवाल के पूर्व सहयोगी कवि कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी सीएम केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
#Kejriwal #KejriwalUnwell #oneindiahindi