Rohit Sharma shares Photo with Wife Ritika Sajdeh on Beach during Lockdown. opener Rohit took his official Twitter account and wished his fans while sharing a throwback picture in which he can be seen enjoying the view of an ocean. The right-handed batsman also urged his fans to keep the water bodies clean so that, the fishes and animals staying under water would stay healthy.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स के उपकप्तान रोहित शर्मा फिलहाल मुंबई में अपने घर में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। रोहित और अन्य सभी क्रिकेटर भी कोरोना वायरस महामारी के चलते अपने घरों में ही हैं। इस महामारी की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है। आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। इसी साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा हैं।
#RohitSharma #RitikaSajdeh #RohitSharmaOceanPhoto