woman-shot-dead-her-seven-month-old-pregnant-sautan-in-moradabad
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक महिला ने अपनी 7 महीने की गर्भवती सौतन की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब महिला दवाई लेकर घर वापस लौट रही थी। हत्या करने के बाद महिला मौके पर ही पिस्टल को हाथ में लिए शव के पास ही घूमती रही। आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे। इस दौरान किसी ने भी महिला को बचाने का प्रयास नहीं किया। हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है।