The dispute going on between the Ladakh border between India and China has not been resolved. Recently there was talk between the armies of both countries, but no solution was found. Now AIMIM chief and Hyderabad MP Asaduddin Owaisi has asked the reason for the government's silence on the matter. Owaisi said what the government has done with China, why the government is silent.
भारत और चीन के बीच पिछले एक महीने से लद्दाख बॉर्डर पर चल रहा विवाद सुलझा नहीं है. हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं के बीच बात हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. अब एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले पर सरकार की चुप्पी का कारण पूछा है. ओवैसी ने कहा कि सरकार की चीन के साथ क्या बात हुई है, सरकार चुप क्यों है.
#IndiaChinaTension #LAC #AsaduddinOwaisi