जनपद कानपुर देहात के कप्तान अनुराग वत्स ने कानून एवं यातायात व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से आज उनके द्वारा पुलिस कार्यालय माती में यातायात पुलिस कर्मियों को ई-चालान हेतु टैबलेट वितरित किये गये एवं चालान के सम्बंध में आवश्यक जानकारी दी गयी। आगामी 15 जून से जनपद में ई-चालान की कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी यातायात एवं प्रतिसार निरीक्षक उपस्थित रहे।