A fierce fire has started in the gas well of Oil India Limited in Assam. This fire is in the gas well of Oil Gas, a government gas company located in Tinsukia district of Assam. There is no report of any casualty in this incident on Tuesday afternoon. However, how fierce the fire is, it can be gauged from this that the flames can be seen from two km away.
असम में ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं में भीषण आग लग गई है. ये आग असम के तिनसुकिया जिले में स्थित सरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया के गैस के कुएं में लगी है. मंगलवार दोपहर को हुई इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि आग कितनी भीषण है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग की लपटें दो किमी दूर से देखी जा सकती हैं.
#AssamOilIndia #GasLeakage #oneindiahindi