It is believed that the effects of Vastu Dosh in the house have to withstand the body, mind and money. Electronic products are present in every house, especially products like TV, fridge and air conditioner are present in every house nowadays. According to Vastu, some special guidelines have been given to keep all these things. Let's know keeping Vastu tips related to electronic products at home
ऐसा माना जाता है कि घर में वास्तु दोष का असर तन, मन और धन तीनों को झेलना पड़ता है। हर घर में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स मौजूद होते हैं, खासतौर पर टी.वी., फ्रिज और एयर कंडीशनर जैसे उत्पाद तो आजकल हर घर में मौजूद हैं। वास्तु के हिसाब से इन सभी चीजों को रखने के कुछ खास दिशा निर्देश बताए गए हैं। आइए जानते हैं घर में रखें इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स से जुड़े वास्तु टिप्स
#VastuTips #ElectronicItems