Former West Indies captain Darren Sammy recently expressed anger on his Instagram story after finding out the meaning of the word "kalu", that was allegedly used for him during his stint with SunRisers Hyderabad in the Indian Premier League (IPL). Then in a video he shared on Instagram, he alleged that the racist slur was used by some of his own SRH teammates. Now, fans have dug up some old social media posts - an Instagram post by Ishant Sharma where he calls Sammy "kalu".
रंगभेद और नस्लीय टिपण्णी क्रिकेट में हमेशा से होता आया है. ज्यादातर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को इसका सामना करना पड़ा है. अमेरिका में हुए अश्वेत के बीच लड़ाई के बाद अब क्रिकेट की दुनिया में भी रंगभेद को लेकर एक से एक राज खुल रहे हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने कुछ दिन पहले खुलासा किया था कि उन्हें आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम में सभी कालू बुलाया करते थे. उसके साथ श्रीलंका के तिसारा परेरा को भी कालू बुलाया जाता था. साफ़ तौर पर ये नस्लीय टिपण्णी थी. इस बात की पुष्टि तब हुई जब इशांत शर्मा के पोस्ट को खंगाला गया. शांत की एक पुरानी इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चाओं में हैं, जिसने सैमी की बात की पुष्टि की है. ईशांत ने उस समय के सनराइजर्स के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, डेल स्टेन, सैमी के साथ की एक फोटो साझा की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, 'मैं, भुवी, कालू और गन सनराइजर्स.'
#DarrenSammy #IPL #SunrisersHyderabad