शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज 2 नए केस की जानकारी प्राप्त हुई है, जिनमें से एक व्यक्ति मुंबई से लौटा था जो मुंबई नौकरी करता था। जो ट्रेन से घर लौटा था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वहीं जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि दूसरा व्यक्ति अहमदगढ़ का टैंपू चालक है जो हाल ही में उत्तराखंड के हरिद्वार से लौटा था। जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कांटेक्ट इन रेसिंग की शुरुआत करा दी गई है। अब कुल मिलाकर जिले में 8 से बढ़कर संख्या 10 हो गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज तक जनपद में 44 केस सामने आए हैं।