मंदसौर जिले के चंदवासा चौकी के करेलिया के पास चम्बल नदी में चार दोस्त शुभम चौधरी ,पुष्कर भट्ट, विजेन्द्र सिंह एंव गोविंद सोनी घर से नदी में नहाने का कहकर निकले थे। चारो दोस्तो में से नहाते समय दो दोस्त तैरते हुए नदी में छोटे से टापु पर चले गये तीसरा दोस्त नहाकर बाहर आ गया चौथा दोस्त शुभम चौधरी जिसे थोडा कम तैरना आता था वह नहाते हुए गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। दोस्तो नें उसे बचाने का काफी प्रयास किया मगर असफल होने पर उन्होने तुरन्त गाँव वालो को सुचना दी। 2 घंटे के रेस्कू के बाद ग्रामीणो की मदद से शुभम चौधरी को मृतक अवस्था में बाहर निकाला गया। युवक के नदी में डूबने की सुचना पर मोके प्रशसनिक अमला पहुचा और मृतक शुभम चौधरी को नदी से निकालने के बाद मृतक का शव पी एम कर शव परिजनो को सौपा।