The ranking list of universities around the world has been released. QS Rankings has released its ranking list this year, like every year. In this QS list, only eight institutions from India have got a place in the top 500 of the world. Not only this, India's most respected and best known IIT Bombay has fallen on the global ranking.
दुनियाभर के यूनिवर्सिटी की रैंकिंग लिस्ट जारी हो गई है। क्यूएस रैंकिंग ने हर साल की तरह इस साल भी अपने रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दी है। इस QS लिस्ट में इसमें दुनिया के टॉप 500 में भारत से सिर्फ आठ संस्थानों को जगह मिली है। इतना ही नहीं, भारत के बहुप्रतिष्ठित व सर्वश्रेष्ठ कहे जाने वाले आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) की वैश्विक स्तर पर रैंकिंग गिर गई है।
#QSWorldRanking2021 #IITBombay