Sports: जब हारे हुए मैच को MS Dhoni और Hardik Pandya ने जिता दिया

NewsNation 2020-06-11

Views 30

Top 5 sports news| sports news today| khel Samachar| cricket news| cricket Samachar| sports news of day| top sports headlines of the day| sports news in hindi| MS Dhoni| Hardik Pandya| Team India| India vs Bangladesh| T20 World Cup| Cricket| Indian Cricket Team|

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2016 टी-20 विश्व कप के उस ऐतिहासिक मैच को याद किया है जिसमें भारत ने बांग्लादेश को जीत की दहलीज पर से मायूस लौटाकर खुद विजय पताका फहराई थी. बेंगलुरू में खेले गए उस मैच में भारत ने आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट ले मैच को बांग्लादेश के मुंह से छीन लिया था. इन तीन में से दो विकेट कैच आउट थे जबकि आखिरी विकेट रन आउट था जिसके लिए धोनी को हमेशा याद किया जाता है. बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी. महमूदुल्लाह ने एक रन लेकर मुश्फीकुर रहीम को स्ट्राइक दी थी, जिन्होंने लगातार दो चौके मार टीम को जीत के मुहाने पर खड़ा कर दिया था.
#Top5sportsnews #sportsnewstoday #khelSamachar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS