मध्यप्रदेश इन दिनों सियासत के चरम पर है। आखिर हो भी क्यों न, वहां पर 24 विधानसभाओं में उपचुनाव की तैयारी है और दोनों ही पार्टियां अपने भीतर अंदरूनी कलह से जूझ रही हैं। भाजपा में जहां मुकाबले के लिए शिवराज सिंह चौहान आगे निकलकर खेल रहे हैं तो कांग्रेस की ओर से जिम्मेदारी कमलनाथ के बुजुर्ग कंधों पर है। लेकिन सियासत का खेल यही है कि दोनों ओर से शह और मात का खेल अभी से शुरू हो गया है। लेकिन इन सबके बीच में अगर कोई चर्चाओं में है तो सिर्फ राकेश सिंह। फिलहाल इनके निशाने पर कांग्रेस का ठाकुर कुनबा है, जिसकी कमान वही दिग्विजय सिंह संभालते हैं, जिनकी सरकार में राकेश मंत्री रहे हैं।