Lona lake of Maharashtra is being discussed these days. The water of this lake is not blue… The color of the water has changed to pink. The case is from Bildhana district of Maharashtra. Experts are assuming the reason for this change due to salinity and the presence of moss in the water. Although this lake has always been creating curiosity in the minds of people, and once again this lake has surprised everyone. So let's tell you where is the mention of this lake.
महाराष्ट्र के लोना झील की चर्चा इन दिनों हो रही है. इस झील का पानी ब्लू नहीं रहा... पानी का रंग बदलकर गुलाबी हो गया है. मामला महाराष्ट्र के बिलढाणा जिले का है. विशेषज्ञ इस बदलाव की वजह खारेपन और पानी में काई की मौजूदगी को मान रहे हैं. हालांकि ये झील हमेशा से ही लोगों के मन में कौतुहल पैदा करती आई है, और एक बार फिर इस झील ने सबको हैरान कर दिया है. तो चलिए आपको बताते है कि आखिर इस झील का जिक्र कहां कहां है.
#MaharashtraLonarLake #LonarLake #oneindiahindi