जयपुर। राज्यसभा चुनाव में सेंधमारी के आरोपों के बीच कांग्रेस में आज से स्थाई लॉकडाउन हो गया है। कांग्रेस पार्टी और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों को 18 जून तक आज शाम पांच बजे से दिल्ली रोड स्थित होटल शिव विलास में ही रहना पड़ेगा। आज शाम पांच बजे सभी विधायकों की बैठक शिव विलास में बुलाई गई है, जहां राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे विधायकों से राज्यसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे। बैठक के साथ ही विधायकों का भी लॉकडाउन शुरू हो जाएगा। विधायकों की माने तो सभी को अपनी जरुरत का सामान साथ लाने को कहा गया है।
एक दर्जन विधायक अभी भी होटल में
वहीं मुख्यमंत्री की ओर से सभी विधायकों को बुधवार रात होटल में दिए गए भोज के बाद जहां अधिकांश विधायक अपने घर पहुंचे तो वहीं एक दर्जन विधायक ऐसे भी हैं जो होटल शिवविलास में ही रुके हुए हैं। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा चुनाव पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला भी यहीं मौजूद हैं।