Bollywood actor Sonu Sood is constantly helping migrant laborers amid the epidemic of corona virus. Sonu Sood has sent thousands of laborers to his village so far. At the same time, now Sonu Sood has come forward to help a man whose wife has died in Varanasi. The man has to go to Varanasi for the funeral of his wife. For which the person has sought help through Twitter.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस की महामारी के बीच लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद करने में जुटे हुए हैं। सोनू सूद अभी तक हजारों मजदूरों को उनके गांव भेज चुके हैं। वहीं, अब सोनू सूद एक ऐसे इंसान की मदद को आगे आए हैं, जिसकी पत्नी का निधन वाराणसी में हो गया है। शख्स को अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी जाना है। जिसके लिए शख्स ने ट्विटर कर मदद मांगी है।
#SonuSood #SonuSoodHelpingMigrants #Bollywood