Actress Farukh Jaffer, who plays the role of Begum in the Ayushman Khurana and Amitabh Bachchan starrer film Gulabo Sitabo, is getting much appreciation. He has won the hearts of all by playing the role of Mirza's wife, Amitabh Bachchan's character in director Shoojit Sarkar's film. But do you know that 87-year-old Farukh Jaffer has been working in the Bollywood industry for a long time? Let us tell you some interesting things about Farukh.
आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो में बेगम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फारुख जफर को खूब सराहना मिल रही है. उन्होंने डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार मिर्जा की पत्नी का रोल निभाकर सभी का दिल जीत लिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि 87 साल की फारुख जफर बॉलीवुड इंडस्ट्री में लम्बे समय से काम कर रही हैं? आइए आपको बताते हैं फारुख के बारे में कुछ दिलचस्प बातें ।
#FarukhJafferGulaboSitabo #FarukhJafferLifeStory #FarukhJafferCareer