Corona havoc is increasing in the country. The number of corona infected has crossed 3 lakhs. Most corona has been uncontrolled in Maharashtra. About one lakh corona cases are in Maharashtra. Many cases of corona also came up in Maharashtra cabinet. Now Cabinet Minister Dhananjay Munde has been found to be Corona positive. After Dhananjay Munde Covid Test positive, the question is being raised whether the Maharashtra cabinet needs to be sent to Quarantine. However, Health Minister Rajesh Tope has denied sending it to Quarantine
देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार हो गई है. सबसे ज्यादा कोरोना महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ है. करीब एक लाख कोरोना केस महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र कैबिनेट में भी कोरोना के कई केस सामने आए. अब कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. धनंजय मुंडे का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सवाल उठाया जा रहा है कि क्या महाराष्ट्र की कैबिनेट को क्वारनटीन में भेजे जाने की जरूरत है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने क्वारनटीन में भेजने से इनकार किया है
#Coronavirus #MaharashtraCabinet #oneindiahindi