The whole world is currently suffering from the havoc of the corona virus ... Meanwhile, the news is that the corona virus has knocked again in China ... This information was given by news agency ANI to AFP news agency. China's tension has increased as new corona cases have surfaced in Beijing's capital ... It is being told that a lockdown has been imposed in 11 residential estates south of Beijing due to new cases. Seven cases are related to the nearby Meat Market. Of these, 6 cases have been confirmed only on Saturday. All schools and kindergartens in the vicinity have been closed in view of the danger.
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के कहर से जूढ रही है... इस बीच खबर ये है कि चीन में कोरोना वायरस ने फिर दस्तक दे दी है...ये जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने एएफपी न्यूज एजेंसी के हवाले से दी है।चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना के नए मामले सामने आने से चीन की टेंशन बढ़ गई है... बताया जा रहा है कि यहां बीजिंग के दक्षिण में 11 आवासीय एस्टेट में नए मामलों के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया है। सात मामले पास स्थित मीट मार्केट से जुड़े हैं। इनमें से 6 मामलों की पुष्टि शनिवार को ही हुई है। खतरे को देखते हुए आस पास के सभी स्कूल और किंडरगार्डन्स को बंद कर दिया गया है।