India will once again join the UN Security Council as a temporary member after 10 years. India's victory is being confirmed in the annual election to be held on June 17 for the selection of temporary members. India has been unopposed as the candidate of UNSC from the Asia Pacific region. India's Permanent Mission to the United Nations at New York has announced that the Asia Pacific region has made India its candidate as a non-permanent member in the United Nations for 2021–22.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत 10 साल बाद एक बार फिर अस्थाई सदस्य के रूप में शामिल होगा। अस्थाई सदस्यों के चयन के लिए 17 जून को होने वाले वार्षिक चुनाव में भारत की जीत पक्की मानी जा रही है। एशिया प्रशांत क्षेत्र से भारत को निर्विरोध रूप से UNSC का प्रत्याशी बनाया गया है। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थाई मिशन ने घोषणा की है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र ने भारत को 2021—22 के लिए संयुक्त राष्ट्र में अस्थाई सदस्य के रूप में अपना प्रत्याशी बनाया है।
#UNSC #India