Jaipur Rajasthan: The state Congress on Wednesday convened a meeting of its MLAs and independents supporting the party at a resort ahead of Rajya Sabha elections on June 19. The move came after the party received information that the BJP has started approaching its MLAs with ‘lucrative’ offers.
राज्यसभा चुनाव को लेकर दिल्ली रोड पर जेडब्ल्यू मैरियट होटल में कांग्रेस की विधायकों को बचाने की कवायद जारी है. विधायकों को राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. चुनाव पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला विधायकों को संबोधित करेंगे. विधायकों को वोट देने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी होटल जेडब्ल्यू मैरियट में विधायकों के साथ हैं. पायलट शुक्रवार को विधायक दल की बैठक के बाद होटल से चले गए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार रात से ही रिजॉर्ट में डटे हुए हैं
#RajyaSabhaElection2020 #Rajasthan #AshokGehlot