A case of rigging has come to light in the MNREGA in Sant Kabir Nagar district of Uttar Pradesh. A person serving life imprisonment in the district is working under MNREGA. Her presence is being made in the village every day. Withdrawal of funds is also being done in his name. When the son of the concerned is aware of this mess scam, he has complained to the authorities about the case. The Chief Development Officer has set up an investigation.
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में मनरेगा में धांधली का मामला सामने आया है. जिले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक व्यक्ति मनरेगा के तहत कार्य कर रहा है। हर दिन गांव में उसकी उपस्थिति बन रही है। उसके नाम से धन की निकासी भी हो रही है। संबंधित के पुत्र को जब इस गड़बड़ घोटाले की जानकारी होने पर अधिकारियों से मामले की शिकायत की है. मुख्य विकास अधिकारी ने जांच बैठा दी है।
#UttarPradesh #MNREGA #SantKabirNagar