दिल्ली. भारत (India) की राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित (Covid-19) पीड़ितों की संख्या के साथ ही इस संक्रमण से मरने वालों के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है. आलम ये है कि वायरस के संक्रमण कोविड-19 से मरने वालों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए कुछ श्मशान घाटों में जगह तक कम पड़ जा रही है. भीड़ को देखते हुए शवों को तय श्मशान घाट की जगह दूसरे घाट पर भेजना पड़ रहा है l
ताजा मामला दिल्ली के पंजाबी बाग श्मशान घाट से जुड़ा है. 9 से 12 जून के बीच यहां बड़ी संख्या में कोविड-19 से मरने वालों के शवों का अंतिम संस्कार करने का दावा किया जा रहा है. लोगों के भीड़ को देखते कुछ शवों को यहां की बजाय निगमबोध घाट भी भेजना पड़ा l
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 9 जून से 12 जून के बीच कोविड-19 से मरने वाले लोगों के शव बड़ी संख्या में पंजाबी बाग श्मशान घाट भेजे गए. बीते शुक्रवार को यहां क्षमता से अधिक शव भेजने के कारण कुछ शवों को यहां की बजाय निगमबोध घाट में ले जाना पड़ा. पंजाबी बाग श्मशान घाट की जगह इन शवों के अंतिम संस्कार निगमबोध घाट में किए गए.