तड़प तड़प कर मरी मछलियां

Patrika 2020-06-14

Views 201


झील में बिछी मृत मछलियों की चादर
मछलियों के मरने की वजह अज्ञात
किशनगढ़ गुंदोलाव झील में शनिवार से मछलियों के मरने जो सिलसिला शुरू हुआ वह रविवार को भी जारी रहा। रविवार सुबह तक सभी मछलियां मर चुकी थीं। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम अचानक मछलियां तड़प तड़प कर झील की ऊपरी सतह पर आना शुरू हो गई थीं और सुबह तक सतह पर उनकी चादर सी बिछ गई । रविवार सुबह पूरे गांव में आग की तरह यह खबर फैल गई और लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर नगर परिषद के कर्मचारी एवं अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाव के जरिए मरी मछलियों को बाहर निकलवाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद इन्हें अन्य स्थान पर गाड़ा गया जिससे बदबू ना फैले। अधिकारियों के मुताबिक जो मछलियां यहां मरी हैं वह मांगुर मछली नहीं है बल्कि किसी अन्य प्रजाति की हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS