Sushant Singh Rajput used to remain in the headlines not only because of his films but also his personal life. Her breakup with actress Ankita Lokhande made the most headlines. After this breakup, Ankita Lokhande became very sad. At the same time, Sushant Singh Rajput was also broken. When both of them moved forward in their lives, many media reports told why the breakup of the most beautiful couple in the industry had come to an end. There was a lot of news when Sushant and Ankita broke up. On these reports, Sushant himself replied that 'neither Ankita is an alcoholic nor I am a womanizer'. Stating the reason for the breakup, he said that - 'people just get away from each other .. and this is very unfortunate'.
सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते थे. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से उनके ब्रेकअप ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. इस ब्रेकअप के बाद जहां अंकिता लोखंडे बेहद दुखी हो गई थीं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत भी जैसे टूट ही गए थे. जब दोनों ही जब अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ गए, वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल का ब्रेकअप आखिर हुआ क्यों था.सुशांत और अंकिता का जब ब्रेकअप हुआ तब तरह-तरह की खबरें उड़ी थीं. इन खबरों पर खुद सुशांत ने जवाब देते हुए कहा था कि- 'ना तो अंकिता एल्कोहोलिक है और ना ही मैं वुमेनाइजर हूं'. ब्रेकअप का कारण बताते हुए उन्होंने कहा था कि- 'लोग बस एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं.. और ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है'.
#SushantSinghRajput