Bollywood actor Sushant Singh Rajput passes away on Sunday morning at his home in Bandra, Mumbai. He was found hanging in his house and the person working at home informed the police. With his special acting, actor Sushant Singh Rajput managed to make his place in the Hindi film world, but he wanted to do many more things in his life. Sushant spoke openly about his wishes on Instagram.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रविवार की सुबह ख़ुदकुशी कर ली . वह अपने घर में लटके हुए पाए गए और घर पर काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी. अपनी खास एक्टिंग से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हिंदी फिल्म जगत में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे, लेकिन वह अपनी जिंदगी में और भी कई काम करना चाहते थे. सुशांत ने इंस्टाग्राम पर अपनी इन्हीं इच्छाओं के बारे में खुलकर बात की थी.
#SushantSinghRajputDemise #SushantDreams