जयपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में वैष्णवी क्रिएशन, होप फॉर किड्स एवं वेलफेयर फाउंडेशन और गुल क्रिएशन के तत्वावधान में अजमेर रोड स्थित एक होटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस कमिशनरेट जयपुर की "निर्भया स्क्वॉड टीम" ने एडीशनल डीसीपी सुनिता मीणा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर में भागीदारी निभाते हुए रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया । इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी सुनिता मीणा ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना काल की इस विकट स्थिति की बुरी यादों को हम कभी भुला नहीं पायेंगे ठीक उसी तरह हम जयपुर के लोगों के मानव सेवा के जज्बे को भी कभी भूल नहीं सकते हैं। बिना किसी स्वार्थ के जिस तरह यहां के हर वर्ग के लोगों ने पीड़ितों एवं ज़रूरतमंद लोगों की मदद की वो अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है।