मंडी में खुले में रखे थे अनाज के २० हजार कट्टे
बारिश के कारण गीला हुआ अनाज
टिड्डी हमले से तो किसान पहले ही परेशान थे और अब उनकी पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर गया। जी हां, भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर कस्बे की गौण कृषि उपज मंडी में सुविधाएं नहीं हैं। इसी का नतीजा है कि पिछले कई दिनों से हो रही बरसात से मंडी में रखी जिंस की तकरीबन २० हजार बोरियां भीग चुकी हैं और लाखों रुपए का जिंस खराब हो गया है, यह अनाज किसान मंडी में बेचने के लिए लाए थे।