दो भाइयों ने पड़ोसियों को फसाने के लिए बम से उड़ाने का मैसेज पुलिस को भेजा

Bulletin 2020-06-14

Views 28

गोंडा। दो सगे भाइयों ने पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी को फसाने की साजिश रच कर मुख्यमंत्री आवास समेत प्रदेश के 50 महत्वपूर्ण स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज डायल 112 व पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर तहलका मचा दिया । पुलिस ने तत्काल लखनऊ के गौतम पल्ली नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई । जांच के दौरान मोबाइल नंबर की लोकेशन जनपद के छपिया थाना क्षेत्र में मिली । इसके बाद हरकत में आई लखनऊ व जिले के पुलिस ने 48 घंटे के भीतर छापेमारी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जिले के छपिया थाना क्षेत्र के टिकर गांव के रहने वाले स्वदेश गौड़ उर्फ राजाबाबू ने दो दिन पहले डायल 112 पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर सीएम आवास समेत प्रदेश के 50 महत्वपूर्ण स्थानों को उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले मे लखनऊ के गौतमपल्ली थाने मे एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान मोबाइल नंबर की लोकेशन जनपद में मिलने के बाद लखनऊ की टीम ने जिले की पुलिस के साथ टीकर गांव मे छापेमारी कर स्वदेश गौड़ उर्फ राजाबाबू को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले मे राजाबाबू के सगे भाई मनीष को भी सबूत मिटाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है। मनीष पर मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल की गई मोबाइल को तोड़कर नष्ट करने का आरोप है। पकड़े गए दोनों सगे भाइयों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया की पुरानी रंजिश को लेकर उन्होंने अपने पड़ोसियों को फंसाने की साजिश रची थी ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS