Bollywood actor Sushant Singh Rajput has committed suicide at his Bandra home in Mumbai. Early reports suggest his body was found hanging at his room. After Sushant Singh Rajput's suicide cricketer Irfan Pathan has expressed surprise while giving his reactions, Irfan wrote, I am shocked and upset to hear the news. I have sympathy with Sushant's family.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला । अभी आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के नौकर ने इस घटना की जानकारी सबसे पहले पुलिस को दी। सुशांत के सुसाइड के बाद क्रिकेटर इरफान पठान ने अपना रिेएक्शन देते हुए हैरानी जताई है, इरफान ने लिखा, खबर सुनकर मैं हैरान और परेशान हुं. सुशांत के परिवार वालों के साथ मेरी सहानुभूति है।
#SushantSinghRajput #SushantSinghRajputsuicide #IrfanPathan