Bollywood actor Sushant Singh Rajput committed suicide by hanging himself in his Mumbai flat on Sunday. Bollywood is shocked by his move. The reason for Sushant's suicide has not been revealed yet. According to the police report, he was undergoing depression for the last six months. Sushant Singh Rajput's post-mortem report has initially revealed suicide. At the same time, the doctors have sent his organs to JJ Hospital for examination
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आपको बता दे शुरुआती तौरपर सुशांत की आत्महत्या शक के घेरे में आ गई थी....घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर सुशांत के नौकर और उनके पड़ोसियों से पूछताछ की। उनके इस कदम से बॉलीवुड सदमे में हैं।सुशांत के आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शुरुआती तौर पर आत्महत्या की बात सामने आई है। वहीं, डॉक्टरों ने उनके ऑर्गन्स को जांच के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया है।
#SushantSinghRajput #SushantSinghpostmortemreport #SushantSinghBiography