सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुन सभी दंग रह गए। किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि यह युवा अभिनेता इस तरह का कदम उठा सकता है। अब मामला पुलिस के पास है और पुलिस तहकीकात कर रही है कि क्या सुशांत ने आत्महत्या की? यदि की तो क्यों की?
बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह ने रात 12 बजे किसी एक्टर को फोन लगाया था जो उस एक्टर ने नहीं उठाया। उससे वे थोड़े अपसेट हो गए। इसके बाद सुबह दस बजे वे उठे। रूम से बाहर निकले और ज्यूस का गिलास लेकर रूम में चले गए। दो-ढाई घंटे तक वे बाहर नहीं निकले तो उनके कुक ने दरवाजा खटखटाया लेकिन रूम के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा भी बंद था।
दूसरे कुक ने भी बाहर से सुशांत सिंह को आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद सुशांत को दोनों ने मोबाइल पर फोन लगाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद डुप्लिकेट चाबी बनाने वाले को बुलाया गया और सुशांत सिंह राजपूत के कमरे का दरवाजा खोला। देखा तो पाया कि हरे रंग के कपड़े को फांसी का फंदा बना कर सुशांत ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई।