Sushant Singh Rajput का Tattoo और Poem बताता है मां के साथ उनका रिश्ता, WATCH VIDEO | Boldsky

Boldsky 2020-06-15

Views 3

In 2017, Sushant Singh Rajput shared some poems with his fans on Twitter, which he wrote himself, remembering his mother . Sushant was missing his mother a lot, so he expressed his heartache and feelings for the mother in black letters. However, these poems are no longer visible on Twitter, but they were something like this…, “As long as you were me, I was. Now I am alive in your memories. Like a shadow, just a blur. Time has stopped here. It is beautiful, it is forever…. ” Another picture was also seen, in which Sushant wrote to his mother that both of us could not fulfill a promise. He wrote - Mother, do you remember? You promised me that you will always be with me and I promised you that I will always laugh and smile, no matter what the situation? It looks like both of us were false mothers.

मां को याद करते हुए साल 2017 में सुशांत सिंह राजपूत ने अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर कुछ कविताएं शेयर की थीं, जो उन्होंने खुद लिखी थीं। सुशांत अपनी मां को बहुत मिस कर रहे थे इसलिए उन्होंने मां के लिए अपने दिल का दर्द और उसके जज्बात काले अक्षरों में बयां किया था। हालांकि, ट्विटर पर अब ये कविताएं नजर नहीं आ रहीं, पर ये कुछ इस तरह थीं..., “जब तक तुम थीं, मैं था। अब बस आपकी यादों में मैं जिंदा हूं। किसी परछाईं की तरह, बस धुंधली सी। यहां समय रुक सा गया है। यह खूबसूरत है, यह सदा के लिए है...।” एक अन्य तस्वीर भी देखने को मिली, जिसमें सुशांत ने अपनी मां को लिखा था कि हम दोनों ही एक वायदा नहीं निभा पाए। उन्होंने लिखा था— मां, क्या तुम्हें याद है? तुमने मुझसे वायदा किया था कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगी और मैंने तुमसे वादा किया था कि मैं हमेशा हंसता—मुस्कुराता रहूंगा, हालात चाहे कैसे भी क्यों न हों? ऐसा लग रहा है, जैसे हम दोनों ही झूठे थे मां।

#SushantSinghRajputMotherRelationship

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS