Bollywood Actor Sushant Singh Rajput's Funeral and last rites will take place in Vilay parle crematorium . Sushant Singh Rajput's Father and sisters arrived in Mumbai and other Bollywood Celebrities took part in his Last Journey.
बॉलीवुड के चर्चित एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 34 साल में फांसी लगाकर निधन हो गया है । परिवार के लोग मुंबई पहुंच चुके है और इस दौरान पोस्ट मार्टम के बाद सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार विलय पार्ले पवन हंस श्मशान घाट में होगा । सुशांत सिंह राजपूत के पिता और उनकी बहनें मुंबई पहुंच चुकी है । बॉलीवुड की कई हस्तियां भी इस दौरान परिवार के साथ मौजूद है ।
#SushantSinghRajputFuneralFullVideo