New Delhi: A news report attributing a study conducted by the Indian Council of Medical Research (ICMR) has been denied by the premier research institute. In a PIB fact check also, the report has been found misleading. The PIB conducted a Fact Check and said that "the news is misleading. The study to which the report is attributed is not carried out by ICMR & doesn't reflect the authentic information."
भारत में नवंबर में कोरोना वायरस के मामले को पीक पर होने की खबर को PIB ने भी फैक्ट चेक कर भ्रामक और आधारहीन बताया है। PIB ने ट्वीट कर लिखा कि ICMR के हवाले से यह दावा किया गया कि कोविड-19 महामारी नवंबर मध्य में अपने चरम पर होगी और इस दौरान आईसीयू बेड और वेटिंलेटर कम पड़ जाएंगे। लेकिन यह न्यूज भ्रामक है। जिस स्टडी का रिपोर्ट में जिक्र किया गया है, उसे ICMR ने नहीं किया है। यह सही जानकारी नहीं है।
#Coronavirus #Covid-19Cases #ICMRStudy #NovemberPeak