In view of the increasing cases of Corona virus in the country, Prime Minister Narendra Modi will talk with Chief Ministers of different states today and Wednesday. Later on Wednesday, June 17, at 3 in the afternoon, they will talk to the CMs of the states most affected by Corona. This is the first meeting of the Prime Minister after Unlock-1. Prior to this, PM Modi has met 5 times.
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और बुधवार को अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रिों के साथ बात करेंगे।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा करेंगे.इसके बाद बुधवार यानि की 17 जून को दोपहर 3 बजे कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए राज्यों के सीएम से बातचीत करेंगे. अनलॉक-1 के बाद ये प्रधानमंत्री की पहली बैठक है. इससे पहले पीएम मोदी 5 बार बैठक कर चुके हैं.
#Coronavirus #PMModi #NarendraModi