The condition of Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon remains critical, Lalji Tandon is undergoing treatment at Medanta Hospital in Lucknow, he was having trouble breathing on Monday, after which Lalji Tandon was shifted to a ventilator, tell you Let the Governor of Madhya Pradesh Lalji Tandon have fever, infection .... After which he was admitted to the hospital on Sunday for treatment.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक बनी हुई है, लालजी टंडन का इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है, सोमवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद लालजी टंडन को वेटिंलेटर पर शिफ्ट किया गया, आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को बुखार, यूरिन में इंफेक्शन था....जिसतके बाद इलाज के लिए उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
#MadhyaPradesh #LaljiTandon