बैंक में चोरी का प्रयास
गार्ड की सूझबूझ से टली दुर्घटना
प्रतापगढ़ जिले के अरनोद कस्बे में मंगलवार तड़के एसबीआई बैंक में चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन वहां तैनात गार्ड की सूझबूझ से वारदात टल गई। हालांकि गार्ड ने एटीएम में घुस कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी पुलिस के पहुंचने से पहले ही चोर वहां से भाग गए। इससे पहले चोरों ने मुख्य बैंक का शटर तोड़कर ऊंचा कर दिया और सीसीटीवी कैमरे के आगे मिट्टी भी लगा दी थी। उन्होंने मौके पर मौजूद गार्ड पर हमला किया। इस संबंध में बैंक की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।