Abhinav Singh Talking About Sushant Death & Revealed That Salman & Family Ruined His Career, Sushant Singh Rajput’s sudden demise has sparked a debate and discussions about mental health and pressure on actors in Bollywood. Many like Kangana Ranaut and others have even slammed the Bollywood fraternity for their empty condolences.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में परिवारवाद को लेकर बहस छिड़ गई है। कंगना रनौत से सबसे पहले सामने आकर इसके खिलाफ मुखर तौर पर अपनी आवाज बुलंद की, जिसके बाद उनकी बात का बड़ी संख्या में लोग समर्थन कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। ना सिर्फ कंगना बल्कि फिल्म डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप ने भी अब इसके खिलाफ अपनी बात रखी है।
#SushantSingh #SalmanKhan #AbhinavKashyap