Gautam Gambhir recalls fight with Shane Watson durig Delhi Test in 2008 | वनइंडिया हिंदी

Views 3

Gambhir and Watson had an altercation during the Delhi Test between India and Australia in 2008. Gambhir and Watson shared a heated exchange between them after the former Indian opener collided with the Australian while running for a single. Gambhir seemed to have elbowed Watson in the process but he made it clear it was not intentional. Gambhir was banned for a game after the incident as he was charged for breaching ICC's Code of Conduct by match referee Chris Broad.

गौतम गंभीर का करियर कामयाबी और विवादों से भी भरा रहा. जितनी बड़ी पारियां उन्होंने खेली और भारत मैच को मैच जिताया. विवादों में भी उनका नाम जुड़ता रहा. चाहे वो शाहिद अफरीदी से उनकी फाइट हो या फिर शेन वॉटसन को कोहनी मारना हो. गंभीर पहले भी चर्चा में थे और अब भी चर्चा में बने रहते हैं. पिछले दिनों गौतम गंभीर ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों गंभीर ने ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर को कोहनी मारी थी. साल 2008 में वो तीसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया था और इस मैच के दौरान ही ये घटना घटी थी. गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि शेन वॉटसन के साथ मैंने ये जानकर नहीं किया.

#GautamGambhir #ShaneWatson #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS