Civil Defence Jaipur टीम तैयार, मानसून में आपदा से लड़ने के लिए बनाई 3 टीमें

Patrika 2020-06-16

Views 222

कोरोना के साथ—साथ सिविल डिफेंस टीम अब मानसून में आपदा से लड़ने के लिए भी तैयार हो गई है। कभी क्वारेंटाइन सेंटर और शहर में राशन पहुंचाने, छिडकाव करने और जागरुकता का संदेश देने वाले स्वयंसेवक अब फिर बडी जिम्मेदारी में जुट गए है। सिविल​ डिफेंस के उपनियंत्रक जगदीश रावत की देखरेख में फिलहाल स्वयंसेवकों की तीन टीमें बनाई गई है। हर टीम में 24—24 सदस्य है। इनमें से एक टीम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय और दो टीमें एमआई रोड स्थित होमगार्ड कार्यालय में तैनात हो गई है। इन्हें रेस्क्यू के संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे है। साथ ही हर टीम को एक—एक ट्रक भी बचाव सामग्री पहुंचाने के लिए मिल रहा है। वहीं, मुख्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनीपार्क फायर स्टेशन पर बन रहा है। यहीं पर मिटटी के कटटे भी रखे जाएंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS