Talks between India and China over the border dispute are not being named. Now the dispute has deepened. On Monday night, there was a violent clash between the armies of the two countries. In this skirmish, two Indian Army officers and two soldiers have been martyred. At present, senior military officers of both countries held a big meeting to calm the matter at this time. At present, the tussle continues on the India and China borders. The report of the international institute Stockholm International Peace Research Institute has come in the midst of this conflict. In which weapons are mentioned.
सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच तल्खियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब विवाद और भी गहरा गया है. सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. फिलहाल दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक की. फिलहाल भारत और चीन बॉर्डर पर तल्खी जारी है. इस तनातनी के बीच अंतरराष्ट्रीय संस्था स्टॉकहोम इंटरनैशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आई है. जिसमें हथियारों का जिक्र किया है.
#GalwanValley #Ladakh #oneindiahindi