Shane Watson : Best All-Rounder of Australian Cricket Team who was a lone warrior | वनइंडिया हिंदी

Views 425

Shane Watson remains till date, one of the best all-rounders to have played the game. It was after ages of wait that Australian cricket team was blessed with an all-rounder of Watson’s capacity. After Matthew Hayden’s retirement in 2008, Watson walked into his shoes as an opener in both ODIs and T20s. There are other interesting facts about this massive Australian cricketer who retired from international cricket. He plays for Chennai Super kings in IPL tournament.

शेन वॉटसन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में शायद सबसे कामयाब ऑलराउंडर. शेन वॉटसन अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जलवा दिखाते हुए हमेशा मैदान पर नजर आए. अपनी टीम को अपने दम पर कई शानदार मैच जिताए. कभी गेंदबाजी से तो कभी बल्लेबाजी से उन्होंने टीम के लिए बड़ा योगदान दिया. शेन वॉटसन संन्यास ले चुके हैं. पर पेशेवर क्रिकेट खेलते हैं. एक तरह से देखा जाए तो शेन वॉटसन को जितनी कामयाबी और शोहरत उन्हें संन्यास से पहले नहीं मिली. उससे कहीं ज्यादा उन्हें बाद में मिली. आप कह सकते हैं कि उनके करियर के अंतिम पड़ाव में. 36-37 साल की उम्र में वो आईपीएल में दो शतक लगाते हैं. फाइनल में सेंचुरी ठोकते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाते हैं.

#ShaneWatson #Australia #CSK

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS