Sushant Singh Rajput’s team on Tuesday launched the website selfmusing.com, which will host the late Bollywood actor’s thoughts and wishes. Sushant died by suicide on Sunday. His demise has left fans, admirers and colleagues devastated. Sushant’s team revealed that Self Musing was the actor’s dream. Sharing the link of the website on his official Facebook page, the team wrote that they wanted to create a space where his audience, whom he called his “Godfather”, could get a peek into his mind, something that he always desired. “He is away but he is still alive with us. Kickstarting #SelfMusing mode https://selfmusing.com/ Fans like you were real “godfather” for Sushant. As promised to him, converting this space into a collection of all his thoughts, learnings, dreams, and wishes, he always wanted people to know. Yes, we are documenting all the positive energies he has left behind in this world. #AlwaysAlive #BestofSSR,” read the post.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी टीम ने एक वेबसाइट सेल्फम्यूजिंग डॉट कॉम (selfmusing.com) लॉन्च किया है. इस वेबसाइट को सुशांत सिंह की याद में बनाया गया है. सुशांत की टीम ने खुलासा किया कि सेल्फ म्यूजिंग उनका सपना था. उनके आधिकारिक फेसबुक पेज से वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए टीम ने लिखा कि वे एक ऐसा स्पेस बनाना चाहते थे, जहां उनकी ऑडियंस उनके मन में रहे. वह अपने फैंस को गॉडफादर कहते थे. टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के फेसबुक पेज से उनकी वेबसाइट के जानकारी दी और लिखा,'भले ही वह दूर चले गए हों, लेकिन वह हमारे बीच अब भी जिंदा हैं. उनके सेल्फ म्यूजिंग मोड https://selfmusing.com/ की शुरुआत हो रही है. आपके जैसे फैन्स ही सुशांत के रियल गॉडफादर थे. जैसा कि उनसे वादा किया गया था, इस जगह पर उनके विचारों, उनकी जानकारियों, सपनों और आकांक्षाओं का भंडार होगा, जो वह हमेशा से चाहते थे कि लोग इस बारे में जानें. जी हां, हम उनके उन सभी पॉजिटिव एनर्जी को यहां डाल रहे हैं जिसे वह अपने पीछे छोड़ गए हैं.'
#SushantSinghRajputWebsiteLaunch #SushantSinghRajputUpdate