अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई
तीन ट्रक पकड़े
बीगोद जिला टास्क फोर्स ने बीती देर रात को बीगोद पुलिस थाने के ख़ेरपुरा गांव में छुपा रखे तीन अवैध बजरी के ट्रेलर को जब्त करने की कार्यवाही की। कोटड़ी तहसीलदार हनुत सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई जिसमें नायब तहसीलदार हरसहाय मीणा, पटवारी कैलाश जाट सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा। जानकारी केमुताबिक टास्क फोर्स देर रात को अवैध बजरी पर कार्यवाही करने के लिए निकली तो उन्हें श्रीपुरा गांव से बजरी स्टॉक पर ट्रेलर में बजरी भरने की सूचना मिली। इस पर टास्क फोर्स ने इलाको में छापेमारी की तो ख़ेरपुरा गांव में बनास नदी के तट पर अंधेरे में तीन ट्रेलर छुपे हुए मिले जिनको जब्त कर बीगोद पुलिस थाने लाया गया। जब्त ट्रेलरों पर आवश्यक कार्यवाही खनिज विभाग करेगा। गौरतलब है कि क्षेत्र में जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिससे बजरी माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। बजरी माफिया रात को चोरी छिपे बजरी वाहनों में भर कर ले जाने का भी प्रयास कर रहे हैं।
..........