राजस्थान की जनता कोरोना संकट में पिस रही है। शहर हो या गांव कस्बे हर जगह त्राहि त्राहि मची है। दूसरी ओर राजस्थान के जन प्रतिनिधि (विधायक) बाड़ेबंदी के नाम से पांच सितारा होटलों में मौज मस्ती में जुटे हैं। पिछले एक सप्ताह में केवल सरकार और उसके मंत्री विधायक ही यह स्वर्गिक सुख भोग रहे थे। अब खरबूजे को देखकर दूसरे खरबूजे ने भी रंग बदल लिया है। पेश है राजस्थान पत्रिका के डिप्टी एडिटर भुवनेश जैन की कलम से...प्रवाह...मौज मस्ती की राजनीति
#RajyasabhaElection2020 #RajyasabhaElectionRajasthan #विधायकोंकीबाड़ाबंदी
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru