गलवान घाटी में सोमवार रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए। चीन के भी 40 सैनिक मारे गए हैं।
चीन से जारी तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इन जिलों की सीमाएं चीन से लगती हैं।
इस बीच सीमा पर तनाव कम करने के लिए करने के लिए दोनों देशों के बीच मेजर जनरल स्तर पर बातचीत हुई। मगर इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है। गलवान में हालात जस के तस हैं। आने वाले दिनों में दोनों पक्षों में और बातचीत होगी।इधर प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच बैठक भी हुई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा". प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद भारत द्वारा सीमा पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की उम्मीद है. हालात की भी यही मांग है. जिस तरह चीन में बना सामान टिकाऊ और भरोसे के काबिल नहीं होता उसी तरह चीन के लोग भी विश्वास के योग्य नहीं होते .इसलिए चीन को सबक सिखाने के लिए हम भारतीयों को चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प करना चाहिए ताकि चीन की आर्थिक रूप से कमर टूटे. देखिये इस गंभीर मुद्दे पर हमारे कार्टूनिस्ट सुधाकर का नज़रिया.